In IPL 2021, October 8 is the last day of league matches, two matches will be played on this day, and see the thrill of IPL, only the last two matches will be ready, who will be the last team of playoff, Mumbai and Kolkata are running in this race.The match between Mumbai Indians and Hyderabad at Sheikh Zayed Stadium The playoff battle has turned interesting with Mumbai Indians' win against Rajasthan Royals, Mumbai have 12 points from 13 matches with six wins. His net run rate is -0.048 and the team has come at number five in the points table.
आईपीएल 2021 में 8 अक्टूबर का दिन लीग मैचों का आखिरी दिन है, इस दिन दो मुकाबले खेले जाएगे, और आईपीएल का रोमांच देखिए आखिरी दोनों मैचों से ही तैयार होगा की कौन प्लेऑफ की आखिरी टीम होगी, मुंबई और कोलकाता इस रेस में दौड़ रहे हैं, पंजाब और राजस्थान लगभग दौड़ से बाहर हो चुकी है, और इस सीजन कुछ ऐसा भी दिखने वाला है जो आज तक कभी आईपीएल में नहीं हुआ है, यानि एक ही समय दो मैच खेले जाएंगे।मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच मुकाबला शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा, मुंबई इंडियंस की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के साथ प्लेऑफ की जंग दिलचस्प हो चली है, मुंबई के 13 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हैं। उसका नेट रन रेट -0.048 है और टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है।
#IPL2021 #MIvsSRH #MatchPreview